पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस संपन्न

 पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस संपन्न

वर्तमान में महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं - अंम्बिका मरकाम 



उत्तम साहू 

नगरी सिहावा/ छ ग़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा नगरी में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पेंशनर्स उपस्थित हुए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा विधायक श्रीमती अम्बिका मरकाम अध्यक्षता श्रीमती कुन्ती ध्रुव पेंशनर विशिष्ट अतिथि बलजीत छाबड़ा अध्यक्ष नगर पंचायत नगरी, विकास बोहरा पार्षद वार्ड 6, श्रीमती चेलेश्वरी पार्षद वार्ड 7, अलका साव वार्ड 9, डाकेश्वरी साहू वार्ड 10, विनीता कोठारी वार्ड 5, जयंती साहू वार्ड 8, अम्बिका ध्रुव वार्ड 12, मिकी गुप्ता वार्ड 3, आर एल देव अध्यक्ष पेंशनर्स समाज नगरी , ए एल बनपेला संरक्षक , के के एस परिहार , के एस श्रीमाली , लक्ष्मण सिंह गजपाल जोन प्रभारी / उपाध्यक्ष नगरी जोन के साथ साथ तहसील शाखा नगरी के समस्त पदाधिकारी गण सदस्य गण उपस्थित रहे । 



मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया । श्रीमती सुशीला सोनी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया । तत्पश्चात विभिन्न वक्ताओं के द्वारा महिला दिवस कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया।



सुश्री शकुन कश्यप ने काव्यात्मक उद्बोधन दिया । आर एल देव, बलजीत छाबड़ा जी ने पेंशनर्स समाज के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किए । मुख्य अतिथि की आसंदी से श्रीमती अम्बिका मरकाम ने महिला दिवस की प्रासंगिकता और महत्व पर विस्तार से अपनी बात कही । उन्होंने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं । देश विदेश में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं । आने वाला समय महिलाओं का होगा और उनके नेतृत्व में संपूर्ण विश्व प्रगति के रास्ते पर चलेगा।


 कार्यक्रम का सफल आयोजन गजपाल दंपति अलका गजपाल और लक्ष्मण सिंह गजपाल ने किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अलका गजपाल ने बड़ी ही धैर्यता के साथ किया । पेंशनर्स समाज नगरी के अध्यक्ष श्री आर एल देव ने तहसील कार्यालय के विभिन्न मांगों की तरफ विधायक महोदया का ध्यान आकृष्ट किया । विधायक जी ने बजट आने पर प्राथमिकता के साथ मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया । अंत में सभी आमंत्रित जनों को स्वल्पाहार वितरण किया गया । सभी ने सार्थक कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की । उक्त जानकारी सचिव पी आर चंद्रवंशी ने दी है ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !