नव निर्वाचित पंच और सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

  नव निर्वाचित पंच और सरपंचों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित 

नगरी ब्लाक के 102 पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने लिया शफथ


उत्तम साहू 

नगरी/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद नगरी ब्लाक के अंतर्गत आने वाले 102 ग्राम पंचायतों के निर्वाचित सरपंच और पंचो का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अनुभागीय आधिकारी राजस्व नगरी के आदेशानुसार 3 मार्च 2025 को आयोजित किया गया। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत उमरगांव में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया जिसमें ग्राम पंचायत उमरगांव के सचिव आसत राम मरकाम के द्वारा निर्वाचित सरपंच श्रीमती अंजना ध्रुव और सभी 20 पंचों को ग्रामवासी के उपस्थिति में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 



इस अवसर पर ग्राम पंचायत उमरगांव के निवर्तमान सरपंच सुरेश मरकाम, पूर्व सरपंच मोहन पुजारी, घुराऊ राम शेष, कृष्णा मारकोले, देवेन्द्र सेन, अंगेश हिरवानी, लखन पुजारी, नरेश छलांगिया, जनक साहू, बेददास मानिकपुरी, आर डी मानिकपुरी, नारायण दास, विष्णु शेष, नारायण पुजारी, विनोद यादव, ऋतुदमन नागेश सहित बड़ी संख्या ग्रामवासी उपस्थित रहे।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !