कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को चेताया गुणवत्ता और भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं, निश्चित होगी कार्रवाई,

0

 कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को चेताया गुणवत्ता और भ्रष्टाचार पर कोई समझौता नहीं, निश्चित होगी कार्रवाई, 

निर्माण कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरा करने पर जोर, मूलभूत जरूरतों से जुड़े काम जल्द पूरे करने के निर्देश


उत्तम साहू 

धमतरी/कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान निर्माण कार्य करने वाले सभी विभागों के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण काम कराने और इन कामों में किसी भी स्तर पर नियम विरुद्ध प्रक्रिया नहीं अपनाने के सख्त निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिले के निर्माण कार्य करने वाले विभागों पीडब्ल्यूडी, पीएचई, नगरपालिक निगम, ए.डी.बी, सेतु निर्माण, सी.जी.एम.एस.सी, सिंचाई विभाग, गृह निर्माण मंडल, क्रेडा, आदिवासी विकास, आरईएस आदि विभागों के अधिकारियों की बैठक में वर्तमान में चल रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता से कतई समझौता नहीं किया जाएगा। गुणवत्ताविहीन या निर्धारित मापदंड अनुरूप काम नहीं किए जाने पर जांच कर ठेकेदार के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री मिश्रा ने यह भी चेताया कि निर्माण कार्यो में टेंडर से लेकर किसी भी स्तर पर यदि भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो भी कड़ी कार्रवाई होगी। कलेक्टर ने स्वीकृत और प्रगतिरत निर्माण कार्यो की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने निर्धारित समय सीमा में सभी निर्माण कामों को पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को आमजनों की मूलभूत जरूरतों सड़क, बिजली, पानी से जुड़े कामों को प्राथमिकता से पूरा कराने पर जोऱ दिया। उन्होंने पानी की समस्या वाले गांवों और जगहों की पहचान कर अभी से पानी की आपूर्ति के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने धमतरी शहर में चल रहे पाइप लाइन विस्तार के काम भी तेजी से पूरा करने को कहा। उन्होंने जिले के दूसरे नगरीय निकायों में भी इस बाबत ध्यान देने को कहा और भूमि की उपलब्धता या वन विभाग से अनापत्ति जैसे मामलों का निराकरण व्यक्तिगत प्रयास से करने के निर्देश दिए। श्री मिश्रा ने धमतरी नगर के भीतर सड़क चौड़ीकरण के लिए जल्द से जल्द सर्वे करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री मिश्रा ने गृह निर्माण मंडल के अधिकारियों को धमतरी और कुरूद में किफायती दरों पर आवास योजनाओं के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत लगे सौर ऊर्जा से चलने वाले पानी के पंपों की व्यापक जांच कर खराब या अक्रियाशील पंपों को तत्काल सुधारने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने इस वर्ष के बजट में धमतरी जिले के लिए स्वीकृत निर्माण कार्यो की विस्तृत कार्य योजना और प्राक्कलन भी जल्द से जल्द तैयार कर शासन को भेजने के निर्देश दिए, ताकि समय पर इन कामों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति ली जा सके।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !