नगरी.. दिल की बीमारी से जूझ रहे संजीव को स्वास्थ्य विभाग के चिरायु योजना से मिला नया जीवन..
परिजनों ने जताया चिरायु टीम का आभार
उत्तम साहू
नगरी/ आदिवासी विकासखंड नगरी में दिल की बीमारी से जूझ रहे बच्चे को स्वास्थ्य विभाग के चिरायु योजना से बालक को जीवनदान मिला है, बता दें कि वनांचल के ग्राम लखनपुरी निवासी संजीव नेताम पिता अम्बू नेताम दिल की बीमारी से ग्रस्त था जिसके कारण उसके सीने में दर्द रहता था और चलने फिरने के दौरान सांस लेने में तकलीफ होने के साथ ही थकान होता था, इसके कारण वह स्कूल भी नही जा पा रहा था, परिजनों ने इसके चलते बच्चे को लेकर विभिन्न अस्पतालो मे दिखाया लेकिन परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नही होने के कारण उनका उपचार नही हो पा रहा था। जिसे स्वाथ्य विभाग के द्वारा संचालित चिरायु कार्यक्रम के सम्पर्क में आने के उपरांत उनको echo जाँच हेतु सत्य साई अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हे आगे के उपचार हेतु एम्स रायपुर में रेफर किया गया।
इस कार्य में नगरी में संचालित चिरायु कार्यक्रम के डॉक्टर अखिल चंद्राकर, डाक्टर शमा खान,आभा साक्षी, दीपेश साहू, पूनम कुंजाम एवं सचिन साहू के अथक प्रयासों से बच्चे को एम्स में भर्ती कराया गया जहां पर उनका सफलता पूर्वक ऑपरेशन करा लिया गया है,और वर्तमान में बच्चा पूरी तरह स्वस्थ एवं सुरक्षित है।
उल्लेखनीय है कि चिरायु योजना के तहत शून्य से 18 साल तक के सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। जरूरत के अनुसार ऑपरेशन भी रजिस्टर्ड अस्पतालों में मुफ्त में किया जाता है। प्रदेश के सभी 146 ब्लॉकों में 292 मोबाइल मेडिकल यूनिट हैं। ये चिह्नांकित स्कूलों और आंगनबाड़ी में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर तत्काल इलाज करते हैं।
चिरायु का मतलब है " अंत्योदय इकाइयों का व्यापक स्वास्थ्य बीमा " यह राज्य में आयुष्मान भारत लाभों का विस्तार है जिसका उद्देश्य समाज के गरीब और कमजोर समूहों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है, क्योंकि स्वास्थ्य पर होने वाला खर्च ऐसे परिवारों को और भी कमजोर बनाता है।