सर्व समाज के सामंजस्य और आदिवासी समाज के सहयोग से फलेंद्र साहू बने उमरगांव के सबसे युवा उपसरपंच

 सर्व समाज के सामंजस्य और आदिवासी समाज के सहयोग से फलेंद्र साहू बने उमरगांव के सबसे युवा उपसरपंच



उत्तम साहू 

नगरी/ उमरगांव ग्राम पंचायत में उपसरपंच चुनाव को लेकर जोरदार सरगर्मी बनी हुई थी। इस दौरान युवा प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। पहले से ही सर्वसम्मति से यह तय किया गया था कि सरपंच पद पर आदिवासी समाज का प्रतिनिधि चुना जाएगा और उपसरपंच पद पर सर्व समाज का प्रत्याशी उतारा जाएगा। इसी आधार पर सर्व समाज ने संगठित होकर फलेंद्र साहू (पिता - वीरेंद्र साहू) को उपसरपंच पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया। इस चुनाव में उमरगांव ग्राम पंचायत के छिंदीटोला मोहल्ले से रोहित मरकाम और संगीता साहू (पति - त्रिलोचन साहू) ने भी नामांकन दाखिल किया। हालांकि, संगीता साहू के नामांकन दाखिल करने से सर्व समाज में असंतोष उत्पन्न हुआ, क्योंकि पहले ही यह सहमति बनी थी कि उपसरपंच पद के लिए केवल एक ही प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा। चुनाव परिणाम बेहद रोचक रहे। सर्व समाज की एकता और आदिवासी समाज के सहयोग से फलेंद्र साहू ने 11 मतों के अंतर से जीत दर्ज कर उपसरपंच पद हासिल किया। वहीं, संगीता साहू को मात्र 4 वोट मिले, जबकि छिंदीटोला के प्रत्याशी रोहित मरकाम को 6 मतों से संतोष करना पड़ा।

इस चुनाव में उमरगांव के ग्रामीणों ने अपनी एकता और सामंजस्य का परिचय दिया। आदिवासी समाज के भाइयों ने अपने वचन को निभाते हुए सर्व समाज के प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन प्रदान किया, जिससे गांव की एकता और सहभागिता को और अधिक मजबूती मिली। इस चुनाव को गांव में एक नई मिसाल के रूप में देखा जा रहा है, जो आने वाले समय में गांव के विकास और उन्नति में अहम भूमिका निभाएगा। फलेंद्र साहू के उपसरपंच चुने जाने के बाद उमरगांव में उत्सव का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जनक साहू, गजेंद्र साहू, कृष्ण कुमार मरकाम, जयकरण सेन, तुलसी साहू, मुरली साहू, मोहन साहू, महेंद्र पाण्डेय, लेलेश छलगिया, नरेश छलगिया, किशोर यादव, तुलेंद्र साहू, खुशीराम साहू, आर. डी. मानिकपुरी, नारायण दास, गागा साहू , दिलेश यादव , टेमन यादव, सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

यह चुनाव उमरगांव की सामाजिक एकता और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। नवनिर्वाचित उपसरपंच फलेंद्र साहू और समस्त पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्व में ग्राम पंचायत उमरगांव आने वाले समय में विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !