आत्माराम नेताम बने देवपुर सरपंच.. ग्राम वासियों ने किया आतिशबाजी के साथ अभूतपूर्व स्वागत

 आत्माराम नेताम बने देवपुर सरपंच.. ग्राम वासियों ने किया आतिशबाजी के साथ अभूतपूर्व स्वागत 


उत्तम साहू 

नगरी/ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत देवपुर से बोधसेमरा निवासी आत्माराम नेताम ने त्रिकोणीय मुकाबले में 100 मतो से लीड लेकर सरपंच पद के लिए शानदार जीत हासिल की है।



विदित हो कि ग्राम पंचायत देवपुर में आश्रित गाव बिरनपुर व बोधसेमरा शामिल है, इस चुनाव में कुल 5 प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन चुनाव नजदीक आते आते त्रिकोणीय में बदल गया और चुनाव परिणाम में आत्माराम नेताम पर भरोसा जताया। वहीं ग्राम पंचायत देवपुर का चुनाव परिणाम चौकाने वाला रहा। आत्माराम नेताम को 466 मत व राजकुमार मंडावी 369 मत व आरती धुर्व को 245 मत प्राप्त हुए, त्रिकोणीय संघर्ष में ग्राम पंचायत देवपुर में परिवर्तन की लहर देखी गई। ग्राम पंचायत देवपुर की जनता ने विकास के लिये भरोसा जताया है। नवनिर्वाचित सरपंच आत्माराम नेताम ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए पूरे गाँव मे आतिश बाजी के साथ डीजे में नाचते गाते विजयी जुलूस निकाला व घर घर जा कर लोगों का आशीर्वाद लिया,सभी ग्रामीण जनों ने उत्साह से जबरदस्त स्वागत किया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !