शासकीय उद्यान रोपणी बेन्द्रनवागांव में 16 और सेमरा में 17 अप्रैल को की जाएगी आम फलों की नीलामी

 

शासकीय उद्यान रोपणी बेन्द्रनवागांव में 16 और सेमरा में 17 अप्रैल को की जाएगी आम फलों की नीलामी

इच्छुक व्यक्ति अमानत राशि पांच हजार रूपये जमा कर प्रक्रिया में ले सकेंगे भाग



उत्तम साहू 

धमतरी 09 अप्रैल 2025/ धमतरी जिले के दो शासकीय उद्यान रोपणियों में आम मातृवृक्षों में लगे आम फलों की नीलामी 16 और 17 अप्रैल को दोपहर ढाई बजे से की जाएगी। सहायक संचालक उद्यान ने बताया कि धमतरी विकासखण्ड के शासकीय उद्यान रोपणी बेन्द्रानवागांव 16 अप्रैल और नगरी विकासखण्ड के शासकीय उद्यान रोपणी सेमरा में 17 अप्रैल को यह नीलामी होगी। उन्होंने बताया कि जो भी व्यक्ति नीलामी में बोली लगाकर आम फलबहार लेना चाहते हैं, वे नीलामी के पहले इसके नियम और शर्तें तथा आम फलबहार का अवलोकन उक्त नर्सरियों में जाकर कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इच्छुक व्यक्ति नर्सरियों पर अमानत राशि पांच हजार रूपये रोपणी कार्यालय में जमा कर प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !