जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदने 200 रुपए नहीं दिए तो बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट... हमले से पत्नी भी घायल

0

 जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदने 200 रुपए नहीं दिए तो बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट... हमले से पत्नी भी घायल




 रायपुर/ उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर में शुक्रवार सुबह सनकी बेटे ने महज 200 रुपये के लिए दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। आरोपी प्रदीप देवांगन (45) ई-रिक्शा चलाता है। उसने जर्मन शेफर्ड कुत्ता खरीदने के लिए 70 वर्षीय मां गणेशी देवांगन से 200 रुपये मांगे। मां के इनकार करने पर आरोपी ने आपा खो दिया और घर में पड़े हथौड़े से वार कर मां की बेरहमी से हत्या कर दी।

इतना ही नहीं बीच-बचाव करने आई पत्नी रामेश्वरी देवांगन (35) पर भी आरोपी ने हमला कर घायल कर दिया। घटना के वक्त घर में मौजूद 15 वर्षीय बेटे ने किसी तरह बीच-बचाव कर मां को बचाने की कोशिश की और फिर भागकर लोगों को सूचना दी। जब तक मोहल्ले वाले पहुंचे, आरोपी फरार हो चुका था।गंभीर रूप से घायल मां को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घायल पत्नी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और वह बातचीत करने की स्थिति में है। आरोपी प्रदीप के तीन बच्चे हैं। दो बेटे और एक बेटी। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

मामला बेहद संवेदनशील और झकझोर देने वाला है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। उरला थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !