सुशासन तिहार 2025..तीसरे दिन लोगो में आवेदन करने दिखा उत्साह

 

सुशासन तिहार 2025..तीसरे दिन लोगो में आवेदन करने दिखा उत्साह

जिले में अब तक मिले 48 हजार 877 आवेदन



उत्तम साहू 

धमतरी, नगरी/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में शुरू हुए राज्यव्यापी सुशासन तिहार के तीसरे दिन भी लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ बड़ी संख्या में अपनी मांग और समस्याओं से संबंधित आवेदन दिये। सरकार से संवाद और समस्याओं के समाधान की इस पहल से लोग अपनी समस्याओ, शिकायतों और मांगो क़ो शासन- प्रशासन के समक्ष रख कर भरोसा कर रहे है, की उनकी समस्याओ का समाधान होगा। 

 जिले में अब तक 48 हजार 477 आवेदन प्राप्त हुए है, जिसमे आवास, स्वास्थ्य सहायता, मनरेगा जॉब कार्ड, विद्युत, पेयजल, किसान क्रेडिट कार्ड, पेंशन, आवास, साफ-सफाई, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, सहित विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दे रहे हैं। शासन द्वारा सुशासन तिहार में अपनी मांगो क़ो रखना और भी आसान बनाया गया है। इसके लिए www.sushasantihar.cg.nic.in पर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। 

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा सुशासन तिहार 2025 संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना तथा विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता जनप्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। सुशासन तिहार 2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरी एवं अंतिम चरण में 5 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !