कोरगुजरा के आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया
उत्तम साहू
धमतरी/ पोषण पखवाड़ा 2025 के तहत आंगनबाड़ी केंद्र कोरगुजरा में विशेष सुपोषण चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म अदायगी की गई इसके साथ ही अनौपचारिक शिक्षा दिवस स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा तथा स्वच्छता के बारे में बतलाया गया, सही समय में टीकाकरण की जानकारी सहित गर्भवती माताओं को प्रथम 1000 दिवस की महत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई ,
कार्यक्रम में वार्ड पंच जगबली ध्रुव,पूर्व पंच लता ध्रुव,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्रोपती साहू,संगीता,ज्योति भुवनेश्वरी सुनती रमा बिलासा अनिता रेखा वेदवती कृष्णाबाई ज्योति एवं मोहल्ले के लोग और आंगनबाड़ी के बच्चे शामिल हुए।