प्राकृतिक आपदा से मृतक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता
उत्तम साहू
धमतरी 17 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा प्राकृतिक आपदा से मृतक के परिजनों को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत किए हैं। कुरूद तहसील के ग्राम कठौली निवासी श्री बुधरू राम निषाद की मधुमक्खियों के काटने पर मृत्यु होने के फलस्वरूप उनकी पत्नी श्रीमती उषा बाई निषाद को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं। इसी तरह बेलरगांव तहसील के ग्राम पांवद्वार के श्री देउराम नेताम की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पुत्री हेमलता को, धमतरी तहसील के ग्राम सांकरा की सावित्री साहू की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री तेजपाल साहू को,
भखारा तहसील के ग्राम जोरातराई निवासी यश कुमार साहू की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री नोहस सिंह साहू को, कुरूद तहसील के ग्राम मेंडरका निवासी यादराम साहू की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती रामेश्वरी को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही मगरलोड तहसील के ग्राम खड़मा निवासी श्री पवन ध्रुव की विद्युत तार के करंट लगने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री अकतूराम ध्रुव को और भखारा तहसील के सेमरा सी निवासी श्री दूजराम च्रक्रधारी की टूटे हुए विद्युत तार के सम्पर्क में आने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नी श्रीमती लक्ष्मी को आर.बी.सी. 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।