मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को करें ब्लैक लिस्ट-प्रभारी सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले

 

मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों को करें ब्लैक लिस्ट-प्रभारी सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले

बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केन्द्र शिव सिंह वर्मा हायर सेकेण्डरी स्कूल का किया निरीक्षण



उत्तम साहू 

धमतरी, 11 अप्रैल 2025/ प्रदेश की अपर मुख्य सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अध्यक्ष, व्यापम एवं माध्यमिक शिक्षा मंडल तथा धमतरी जिले की प्रभारी सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने आज अपने धमतरी प्रवास के दौरान जिले में बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन केन्द्र शिव सिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य में आ रही दिक्कतों के बारे में पूछा तथा इसे और बेहतर करने के लिए सुझाव भी लिए। इसके अलावा प्रतिदिन मूल्यांकन किए जाने वाले उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या की भी जानकारी श्रीमती पिल्ले ने ली। जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर.जगदल्ले ने बताया कि मूल्यांकन केन्द्र में संस्कृत, बायोलॉजी और कृषि विज्ञान के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा रहा है। शिक्षकों द्वारा प्रतिदिन 25-30 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच की जा रही है। उन्हांने यह भी बताया कि मूल्यांकन कार्य निर्बाध तरीके से चल रहा है। शिक्षकों ने बताया कि मूल्यांकन कार्य का मानदेय चार-पांच महीने बाद मिलने की जानकारी दी, जिस पर श्रीमती पिल्ले ने मानदेय जल्द से जल्द प्रदाय करने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षक को ब्लैक लिस्ट किया जाए। इसके साथ ही मूल्यांकन कार्य के लिए तैयार लिस्ट को अद्यतन भी करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती रीता यादव, सहायक संचालक श्री लीलाधर चौधरी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री डी.के.सूर्यवंशी, मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी श्रीमती बी.मैथ्यू उपस्थित रहें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !