नगरी क्षेत्र में तीन दतैल हाथियों की उपस्थिति से वनग्रामों में दहशत
वनविभाग ने किया ग्रामीणों को अलर्ट कर जंगल नहीं जाने की दी हिदायत
उत्तम साहू
नगरी/ एक बार फिर से क्षेत्र में हाथियों की उपस्थिति से ग्रामीणों का जनजीवन प्रभावित हुआ है। वनविभाग के मुताबिक उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व में सिकासेर दल के तीन नर दतैल हाथी जंगल में विचरण कर रहा है जिसका वर्तमान लोकेशन बीट - द.सीतानदी कक्ष क्र. - 285 सर्कल पं.एकावारी परिक्षेत्र रिसगांव में है, अलर्ट ग्राम: लिखमा घुटकेल एकावारी ,बहिगांव फरसगांव, बिरनासिल्ली, जहां पर हाथियों ने तेंदू जड़ी फल / माहुल बेल की छालपत्ता/जड़, बांस छींद चेहरा फर एवं अन्य वनस्पतियां हाथियों द्वारा खाया गया।
![]() |
निगरानी दल के सदस्य |
निगरानी दल में देवनाथ मरकाम CFO रंजीत यादव दैवेभो नारद मंडावी हाथी ट्रेकर हेमलाल वट्टी हाथी ट्रेकर सगरु मरकाम हाथी ट्रेकर दिलीप मरकाम fw ने ग्रामीणों को हिदायत दी है कि कोई भी व्यक्ति जंगल की ओर न जावे सतर्क रहे सुरक्षित रहें, एक दूसरे को सचेत करे , हाथी दिखने पर नजदीकी वन कर्मचारी को सूचना देवें।