ग्राम पंचायत झिरिया में पोषण पखवाड़ा मनाया गया
0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन और ऊंचाई लेकर कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने लिया गया संकल्प
उत्तम साहू
धमतरी/ महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार आज ग्राम पंचायत झिरिया में पोषण पखवाड़ा मनाया गया जिसमें टीकाकरण सत्र आयोजित हुआ। गर्भवती और शिशुवती माताओं का वजन ,ऊंचाई के साथ ही 0 से 6 वर्ष के बच्चों का वजन ऊंचाई लिया गया। सुपोषण मित्रों द्वारा कुपोषित बच्चों को रक्षा सूत्र बांधकर सुपोषित करने का संकल्प लिया गया। कुपोषित बच्चों को nrc भर्ती करने प्रेरित किया गया। सामुदायिक वृद्धि और दुबलापन, सहित नयापन के चार्ट के माध्यम से वृद्धि निगरानी के बारे में बताया गया। अधिक वजन ओबेसिटी के प्रभाव के बारे में बताया गया। इसके साथ ही गर्भवती माताओं को सुनहरे 1000 दिवस के महत्व को बताया गया।
इस अवसर पर महिला बाल विकास से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लिंकी सिन्हा,शैलेंद्री,देवकी साहू, पर्यवेक्षक श्रीमती तारकेश्वरी साहू, स्वास्थ्य विभाग से rho गजेंद्र साहू श्रीमती प्रेमलता साहू, पर्यवेक्षक श्रीमती सत्यभामा गंगबेर,mt चमेली साहू,मितानिन धनेश्वरी साहू,हेमलता साहू,गौरी साहू,संतोषी साहू, भोजबाई सिन्हा यूनिसेफ से अरविंद साहू उपस्थित थे