समन्वयक संघ ब्लॉक नगरी का पुनर्गठन किया गया
उत्तम साहू
नगरी/ आज दिनांक 15 4.2025 दिन मंगलवार को बी आर सी नगरी के सभा हाल में जिलाध्यक्ष श्री जसपाल सिंह खनूजा की उपस्थिति में संकुल समन्वयक संघ ब्लॉक नगरी का पुनर्गठन किया गया । जिसमें सर्व सम्मति से श्री संजय रेड्डी अध्यक्ष ,सचिव श्री लोचन कुमार साहू ,उपाध्यक्ष श्री रविशंकर साहू ,श्री महेश कुमार सोरी,कोषाध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार लोन्हारे को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। नव नियुक्त समस्त पदाधिकारी को श्री ललित शर्मा , लोमश साहू, दिनेश ताम्रकार, सोनेंद्र ध्रुव ,धनंजय साहू , मोहित साहू, प्रफुल सिंहसार,कामेश्वर साहू ,नंदकिशोर ध्रुव, सावेंद्र सांडे,दीनदयाल साहू ,लोकेश्वर सुरेशा ,उमेश सोम, ओमप्रकाश देव, श्रवण देवांगन ,रतिराम मरकाम महेश कोसरे, सतीश सोम आदि उपस्थित थे।