पहलगाम हमले से व्यथित सांसद बृजमोहन सादगी से मनाएंगे जन्मदिन

0

 पहलगाम हमले से व्यथित सांसद बृजमोहन सादगी से मनाएंगे जन्मदिन





रायपुर/ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की शहादत ने देशभर में शोक की लहर फैला दी है। इस घटना से आहत रायपुर सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने आने वाले 1 मई को अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि किसी भी प्रकार की आतिशबाजी, फूल-माला या गुलदस्ता भेंट करने से परहेज किया जाए। इसके बजाय, इस दिन को असहाय और वंचितों की सेवा कर मनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

जनता का स्नेह ही मेरा सबसे बड़ा उपहार: बृजमोहन अग्रवाल

सांसद अग्रवाल अपने जन्मदिन के दिन मौलश्री स्थित निवास पर ही रहेंगे और वहीं कार्यकर्ताओं, आमजनों और शुभचिंतकों से मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा, “मुझे कार्यकर्ताओं और जनता का जो अटूट स्नेह मिला है, वही मेरे जीवन का सबसे बड़ा उपहार है।             ”यह फैसला न सिर्फ संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रतीक है, बल्कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर दुख की घड़ी में देश के साथ खड़े रहने की मिसाल भी है।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !