ब्रम्हाकुमारीज का तीन-दिवसीय संस्कार समर कैंप का समापन

ब्रम्हाकुमारीज का तीन-दिवसीय संस्कार समर कैंप का समापन 

कैंप के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक उत्साहवर्धक अलौकिक खेलो से दिए गए संस्कारों की सौगात


उत्तम साहू 

नगरी/ ब्रह्माकुमारीज बिरगुड़ी के प्रभु स्मृतिभवन में आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरिता दीदी जी ( मुख्य संचालिका- ब्रह्माकुमारीज जिला-धमतरी ) के कुशल दिशा निर्देश पर दिनांक 11/04/25 से 13/04/25 तक तीन दिवसीय संस्कार समर कैंप आयोजन किया गया था। इस दौरान ब्रह्माकुमारी फुलेश्वरी बहन ने बच्चों को राजयोग मेडिटेशन (ध्यान योग) के बारे में बताकर प्रतिदिन मेडिटेशन का अभ्यास कराया। और मन की शांति एकाग्रता व याददाश्त क्षमता बढ़ाने, अपने अंदर खुशी बढ़ाने,अच्छे गुणो को धारण करने व अच्छे कर्मों के लिए राजयोग सिखना बहुत जरूरी है। इसी के साथ बच्चों को रचनात्मकता से जोड़कर कुसंगति व नशे से बचाया जा सकता है। यदि संस्कारों की एक कड़ी शुरू हो जाती है तो फिर इसमें निरंतरता बनी रहती है।माता-पिता शिक्षक व आध्यात्मिक संस्था मिलकर अच्छे संस्कारों की सीख बच्चों को दे सकते हैं। अच्छे संस्कार जीवनपर्यंत आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।



संस्कारों के प्रति बढ़ती उदासीनता से समाज में तनाव, अवसाद,बाह्य आकर्षण, अनुशासनहीनता,हिंसा,नशा आदि समस्याएं बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए वर्तमान में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ भौतिक संसाधनों के स्थान पर संस्कारों की सौगात देना आवश्यक है।      समर कैंप में प्रतिदिन योग,प्राणायाम,व्यायाम आदि मनोरंजन व गीत संगीत के द्वारा कुमारी कल्याणी साहू ने बहुत अच्छे से कराया। एवं सामान्य ज्ञान व आध्यात्मिकता से संबंधित पासिंग पार्सल गेम,शुभ भावना गतिविधि,अलौकिक सांप सीढ़ी खेल,रिंग गेम,एकाग्रता से रंगों को पढ़ने का गेम के साथ-साथ पर्यावरण की रक्षा,जल ही जीवन है,ब्लेसिंग बॉक्स बनाना जैसे महत्वपूर्ण जीवनोपयोगी ज्ञान के बारे में बताया गया। समर कैंप के प्रथम दिवस सभी बच्चों को तिलक लगाकर पेन कॉपी दिया गया प्रतिदिन होमवर्क (संस्कारों पर आधारित)दिए और जो बच्चे बहुत अच्छे से होमवर्क किये उन्हें पुरस्कृत किये। 



समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती शैलेंद्री कश्यप (सरपंच मोदे ),श्रीमती साधना गौर (शिक्षिका ),श्रीमती रेखा पालेश्वर ,श्री राम दयाल पालेश्वर ,श्री मुकेश सोन उपस्थित रहे ।सभी ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना प्रेषित करते हुए विभिन्न खेलों, गतिविधियों व नित्य में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को पुरस्कृत किये।दिनांक 12/04/25 से प्रतिदिन शाम 5 से 6 बजे तक बच्चों के लिए क्लास रोज होगा। जिसमें सभी बच्चों को आने के लिए अपील किए हैं।

समर कैंप को सफल बनाने में ब्रह्माकुमारी भावना बहन, ब्रह्माकुमारी फुलेश्वरी बहन,श्री रतिराम नाग,शिव भाई,ईश्वर भाई,लीलाधर भाई,हर्षिता बहन, निशा बहन,सेवती बहन,का बहुत अच्छा सहयोग रहा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !