पाकिस्तानी सीमा हैदर की होगी पाकिस्तान वापसी या भारत में रहेंगी ? पढ़िए पूरी खबर

0

 पाकिस्तानी सीमा हैदर की होगी पाकिस्तान वापसी या भारत में रहेंगी ? पढ़िए पूरी खबर 



पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए शॉर्ट टर्म वीजा पर आए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया है. आदेश के अनुसार, भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को लौटाया गया है. हालांकि, एक पाकिस्तानी नागरिक जो मेडिकल वीजा पर भारत आया था, वह 30 अप्रैल को वापस जाएगा. वहीं, सीमा हैदर का मामला अलग है, सीमा हैदर ने भारत में हिंदू रीति-रिवाज से सचिन मीणा से शादी कर ली है और अब एक बच्ची की मां भी बन चुकी है. सीमा अब पाकिस्तान नहीं जाएगी. उसने भारत में स्थायी रूप से रहने के लिए नागरिकता के लिए आवेदन किया है.

सीमा हैदर के नागरिकता से जुड़े कागजात भारत सरकार और राष्ट्रपति के पास लंबित हैं. उन पर अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है. जब तक कोई अंतिम फैसला नहीं होता, सीमा भारत में ही रहेगी. भारत सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम को सुरक्षा व्यवस्था से जोड़कर देखा जा रहा है ताकि देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाया जा सके. सीमा हैदर का मामला अब भारत में कानूनी प्रक्रिया के तहत आगे बढ़ेगा. बता दें, पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी. सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछकर हिंदूओं को गोली मार दी. 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल थे।


Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !