थाना मेचका द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग "मितान के धियान" के तहत अति संवेदनशील नक्सल ग्राम बेलरबाहरा,बरपदर, कसलोर में ग्रामीणों को बांटे साड़ी, धोती,गमछा एवं बच्चों को कापी पेन एवं चाकलेट,बिस्किट

0

 


थाना मेचका द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग "मितान के धियान" के तहत अति संवेदनशील नक्सल ग्राम बेलरबाहरा,बरपदर,कसलोर में ग्रामीणों को बांटे साड़ी, धोती,गमछा एवं बच्चों को कापी पेन एवं चाकलेट,बिस्किट

ग्रामीणों को सायबर फ्रॉड सहित नशे के दुष्प्रभाव के संबंध में भी दी गई जानकारी


उत्तम साहू 

धमतरी पुलिस द्वारा लगातार नक्सल ग्रामों में की जा रही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत "मितान के धियान" कार्यक्रम आयोजित 

नगरी/ पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(एसडीओपी. नगरी) शैलेंद्र पांडेय के मार्गदर्शन में धमतरी जिले के नक्सल ग्राम सहित अन्य ग्रामों में लगातार "मितान के धियान" के तहत लगातार सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में धमतरी जिले के अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत बेलरबाहरा एवं उनके आश्रित ग्राम बरपदर कसलोर के ग्रामीणों को धमतरी पुलिस थाना मेचका द्वारा गर्मी को देखते हुए स्थानीय बुजुर्गों एवं महिलाओं के बीच साड़ी एवं धोती गमछा वितरित किए गए ,बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल कलम चॉकलेट बिस्किट वितरण कर बच्चों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। 

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का एक ही उद्देश्य है पुलिस और जनता के बीच में परस्पर संबंध स्थापित करना एवं मधुर रिश्ता बनाना है। साथ ही ग्रामीण एवं युवाओं को सायबर फ्रॉड के संबंध में बताया गया,कैसे सायबर फ्रॉड से बचे अपने व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को मोबाइल से ना बतये अपने मोबाईल में आये ओटीपी किसी अनजान को ना दें इससे आपके बैंक में जमा पैसे सायबर फ्रॉड कर अपने में ट्रांसफर कर सकते हैं ।

सायबर फ्रॉड के अलग अलग तरीके के बारे में जानकारी दी गई।  नशा मुक्ति के तहत नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में भी बताकर जागरूक किया गया।

उक्त कार्यक्रम में थाना मेचका से प्रआर. नकुल नेताम, आर.बाबूलाल मरकाम, योगेश सोम,गिरीश सोम, दिनेश रात्रे, डीएसएफ.आर. भोजलाल प्रजापति, रमेश सोनबेर सहित मेचका थाना स्टॉफ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !