ग्राम बिरगुड़ी के शिव मंदिर में हिंदू जागरण मंच के द्वारा श्री राम नवमी मनाया गया
उत्तम साहू
नगरी / ग्राम के समस्त राम भक्तों द्वारा भगवान श्री राम के जन्मोत्सव श्रध्दा पूर्वक धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर प्रदेश वासियों को मंगलमय शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत के प्राण, मानवता के आदर्श, धर्म के सर्वोत्तम स्वरुप, हमारे आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी है, इसके साथ ही शस्त्र पूजा किया गया।
इस अवसर पर ग्राम बिरगुड़ी के नवनिर्वाचित सरपंच अमृत नाग,नगरी खंड संयोजक करण सेन,बिरगुडी संयोजक हरलाल नाग, सह संयोजक जितेंद्र ध्रुव, खेलन कश्यप, शिवांश साहू, मोहित जैन, विजय नाग,सोनु घुडैसी, शेखर बिसेन, महेश कश्यप, नेहरू बिसेन, गोपाल यादव, मोनु कश्यप, चिम्मन यादव, रमेश कश्यप, बबलू साहू,दादू समुद्र, दादू पुजारी, उदेश्वर समुद्र, महाराज नाग मौजूद रहे।