भालूकोन्हा पहुंचे कलेक्टर, ग्रामीणों से जानी समस्याएं

0

 

भालूकोन्हा पहुंचे कलेक्टर, ग्रामीणों से जानी समस्याएं

श्मशान घाट तक जाने सड़क बनाने में भूमि विवाद सुलझाने के दिए निर्देश

पानी टंकी के चारों ओर चैन फेन्सिंग लगाने को भी कहा



उत्तम साहू 

धमतरी 02 अप्रैल 2025/ कुरूद विकासखण्ड में अपने प्रवास के दौरान आज कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने भालूकोन्हा गांव पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की। कलेक्टर ने शीतला मंदिर के सामने बरगद पेड़ के नीचे सड़क पर खड़े होकर भालूकोन्हा निवासियों से उनकी समस्याओं और गांव के विकास के लिए किए जाने वाले कामों के बारे में पूछा। उन्होंने गांव में पानी की आपूर्ति और जल जीवन मिशन के तहत किए गए कामों की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों से ली। इस दौरान जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती रोमा श्रीवास्तव भी मौजूद रहीं। अपने प्रवास के दौरान कलेक्टर ने भालूकोन्हा में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल से पानी आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने गांव में बनी पानी की टंकी की क्षमता और उसे भरने तथा गांव में जलापूर्ति की व्यवस्था के बारे में भी पीएचई विभाग के अधिकारियों से पूछा। 

 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गांव में 40 किलोलीटर क्षमता की ओव्हरहेड टंकी का निर्माण कराकर सभी घरों में नल से पानी की आपूर्ति की जा रही है। पानी की टंकी भरने और घरों तक पानी पहुंचाने के लिए नल खोलने-बंद करने का काम गांव के ही युवा श्री कन्हैया को सौंपा गया है। गांव में सुबह और शाम दो बार पानी की आपूर्ति की जाती है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि 144 घरों में जलापूर्ति की जा रही है, परन्तु गांव में लोगों द्वारा टुल्लू पम्प लगाकर पानी खींचने से कभी-कभी दूर के घरों में पानी की समस्या हो जाती है। कलेक्टर ने ग्रामीणों को अपने-अपने घरां के नलों में टुल्लू पम्प हटाने की समझाईश दी। उन्होंने पम्प ऑपरेटर कन्हैया से भी बात की। कन्हैया ने बताया कि पानी की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए प्रति घर प्रतिमाह 50 रूपये शुल्क लेते हैं। कन्हैया ने यह भी बताया कि ग्राम पंचायत की बैठक में यह शुल्क निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने पानी की टकी के चारों तरफ चैन फेन्सिंग लगाकर सुरक्षा करने के निर्देश दिए। 

 ग्रामीणों से बातचीत के दौरान आश्रित ग्राम गोबरा में नया नलकूप खोदने की मांग भी कलेक्टर से की गई। इसके साथ ही भालूकोन्हा में श्मशान घाट तक जाने के लिए सीसी रोड बनाने की भी मांग ग्रामीणों ने की। ग्रामीणों ने जानकारी दी कि श्मशान घाट तक जाने के लिए प्रस्तावित सड़क भूमि के एक हिस्से पर ग्राम के ही एक व्यक्ति द्वारा मालिकाना हक बताकर सड़क बनाने से रोका जा रहा है। कलेक्टर ने मौजूद एसडीएम को इसकी विस्तृत जांच कर विवाद सुलझाने के निर्देश दिए। अपने प्रवास के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड बनाने, किसान पंजीयन कराने से लेकर आंगनबाड़ी केन्द्रां के संचालन के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !