जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बना..भ्रष्टाचार करने का सुरक्षित स्थान
परीक्षार्थियों से रुपए लेकर नकल कराने का विडियो वायरल
मामला डाइट नगरी का.. देखें वीडियो
उत्तम साहू
नगरी/ धमतरी जिले के आदिवासी विकास खंड मुख्यालय नगरी में संचालित जिला प्रशिक्षण संस्थान में रुपए लेकर नकल कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
बता दें कि दिनांक 23/03/2025 को डाइट नगरी में पंडित सुंदर लाल शर्मा द्वारा संचालित डी.एल.एड द्वितीय वर्ष के शिक्षको का प्रेक्टिकल परीक्षा आयोजित किया गया था, वायरल विडियो में परीक्षा के दौरान परीक्षार्थीयों को मोबाईल के माध्यम से नकल कराते हुए और इसके बदले रुपया लेते दिखाई दे रहा है, बताया जा रहा है कि इसके प्रभारी नरेंद्र कुमार देवांगन थे और उसी के सारे पर यह कार्य को अंजाम दिया गया है। जब इस संगीन मामले पर डाइट के प्रभारी प्राचार्य प्रकाश राय से पूछा गया तो उन्होंने ने इस घटनाक्रम के विषय पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बताया कि वे पारिवारिक कारणों से दिनांक 17 मार्च से 28 मार्च तक छुट्टी पर थे। छुट्टी के दौरान सहायक प्राध्यापक डीके साहू प्रभार पर थे। परीक्षार्थियों के द्वारा इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं दोशीयों के विरुद्ध कड़ी करने की मांग की जा रही है।