जगन्नाथ पुरी के समुद्री लहर की चपेट में नगरी के 16 वर्षीय युवक की मौत
घटना की खबर से हर किसी को झकझोर दिया है..परिजनों में पसरा मातम
उत्तम साहू
नगरी/ जगन्नाथ पुरी घूमने गए नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 3 रामनगर के नाबालिक लड़का हिमांशु पिता हेमंत यादव समुद्री लहरें की चपेट में आने ने मौत हो गई है, दिल दहलाने वाले इस खबर के बाद परिवार में मातम और मोहल्ले में शोक का माहौल है। जानकारी के मुताबिक दो दिन पूर्व नगर पंचायत के स्वक्षता दीदीयों के साथ अपने परिजन और अन्य लोगों के साथ उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी घूमने गए थे जहां समुद्र में नहाने के दौरान युवक समुद्र की लहरों में समा गया।
बताया जा रहा है कि इस दौरान साथ में गए परिजनों और लोगों ने हिमांशु को ढूंढने की भरपूर कोशिश की पर उसका कहीं पता नहीं चला जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी गई जिसके बाद एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने लड़के की तलाश शुरू कर दी काफी खोजबीन के बाद जगन्नाथ पुरी से कुछ दूरी पर बीच के पास से युवक का शव बरामद किया गया स्थानीय पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पूरी भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन बुधवार को सब लेकर पहुंचेंगे।