नक्सली हमले में शहीद खगेंद्र कश्यप की 18 वीं पुण्यतिथि पर परिजन और शुभचिंतकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
उत्तम साहू
धमतरी/ आज के ही दिन दिनांक - 28/05/2007 रुद्री निवासी खगेंद्र कश्यप अपने फर्ज को निभाते वक्त नक्सलियों के बंदूक की गोली से शहीद हो गए थे जिसकी याद में परिजनों और शुभचिंतकों ने उनके शहादत को नमन कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित किया।
बता दें कि रुद्री निवासी शहीद खगेंद्र अपने परिवार का इकलौता संतान था शहीद के पिता श्री भागीरथी कश्यप पुलिस विभाग के रिटायर कर्मचारी हैं, अपने पिता के सेवा भावना को देखते हुए उन्हें बचपन से ही देशसेवा का जज्बा लिए पुलिस में भर्ती हो गया, इस दौरान उनका पोस्टिंग बस्तर के कोंडागांव जिला के मर्दापाल थाना में हुआ, दिनांक 28.5.2007 को खगेंद्र कश्यप अपने 11 साथियों के साथ कुदुर के उहीपार पहाड़ी के तरफ सर्चिंग पर निकले थे तभी घात लगाए नक्सलियों ने 12 जवानों को पहाड़ी पर घेर लिया और ताबड़तोड़ गोली चलाई इस घटना से 10 जवान शहीद हो गए इसमें खगेंद्र कश्यप भी शामिल था।
दबंग छत्तीसगढ़िया न्यूज परिवार की ओर से शहीद खगेंद्र कश्यप के 18 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट करता है..ओम शांति