गुडियारी तालाब में 20 वर्षों बाद आया नहर नाली से पानी

0

 

गुडियारी तालाब में 20 वर्षों बाद आया नहर नाली से पानी

    न.पं.अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षदों के प्रयास ने लाया रंग  



उत्तम साहू 

नगरी/ मई का माह और बढ़ती गर्मी के चलते नगर स्थित तालाबों के पानी सूखने लगे हैं, जिससे नगर वासियों को निस्तारी के साथ ही मौत मिट्टी तीज नहावन कार्यक्रम के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। उक्त समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा व समस्त पार्षद गणों ने त्वरित संज्ञान लेते हुए इरिगेशन विभाग को पत्राचार किया विभाग ने आवेदन की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित सोढूंर जलाशय से गुढ़ियारी तालाब,दरियारा तालाब में पानी भरने के लिए नाली में पानी छोड़ दिया गया। लेकिन इरिगेशन की नालियां अतिक्रमण के चपेट से बंद पड़ी हुई थी। किसी ने कब्जा कर लिया तो कहीं दलदल तो कहीं पूरे मिट्टी बराबर हो चुके थे नगर पंचायत की पूरी टीम ने बड़ी मशक्कत से नालियों को पुनः पानी बहने योग्य बनाया गया, तब से गुढ़ियारी तालाब में लगातार पानी भर रहा है,

इस तारतम्य में अध्यक्ष उपाध्यक्ष व पार्षद ने कहा कि आने वाले समय में नगर के बहुत से तालाबों को इरिगेशन की मदद से गर्मी के दिनों में सब की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पानी भरा जाएगा। अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में गुढ़ियारी तालाब में पानी भरने के चलते नगर में जो पानी बरसात के दिनों में जाम हो जाता था वो अब इन नालियों के माध्यम से आसानी से निकल जाएगा। जो एक बीमारी का सबक बनता था पानी जाम के चलते आशा है की अब वह स्थिति नहीं होगी। साथ ही हमारे पार्षद साथी असकरण पटेल अश्विनी निषाद राजा पवार देवचरण ध्रुव शंकरदेव सशक्त अपनी निगरानी विभाग के नाले में व तालाब में बनाए हुए हैं नगर वासियों ने नगर पंचायत की वर्तमान कार्यशैली की सहाराना किया है।



 

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !