जादू टोना के शक में नाबालिग बालिका की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या ..आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

 

जादू टोना के शक में नाबालिग बालिका की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या ..आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार 




कांकेर/ जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जादू टोना के शक में एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका की बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी, तुलसीराम निषाद (56 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना 3 मई की सुबह घटित हुई, जब ललता मरकाम अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ खेत से गिट्टी लेकर घर लौटे। घर पहुंचने पर उन्होंने अपनी बेटी मिनाक्षी को घर के पूजा कक्ष के सामने परछी में खून से लथपथ पाया। आरोपी तुलसीराम निषाद, जो उनके घर में मजदूर के तौर पर रह रहा था, खून से सनी कुल्हाड़ी के साथ वहीं खड़ा था। ललता मरकाम के पूछने पर आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि मिनाक्षी उस पर जादू टोना कर रही थी, जिसके कारण उसने उस पर हमला कर दिया। परिजन तुरंत मिनाक्षी को अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 कांकेर पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलिसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा और एसडीओपी मोहसिन खान के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी तुलसीराम निषाद को सिदेसर चौक के पास से घेरकर हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि जादू टोना के संदेह में उसने कुल्हाड़ी से हमला किया था और हथियार को जंगल में छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी के बताए अनुसार हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी, खून लगे कपड़े और घटनास्थल से खून साफ करने में उपयोग किए गए कपड़े व बोरी को बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपी तुलसीराम निषाद ढेकुना, थाना कांकेर का निवासी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !