सुशासन तिहार : तीसरा चरण 5 मई से पहले दिन जिले के अकलाडोंगरी, जोरातराई और कुकरेल में लगेंगे समाधान शिविर

 

सुशासन तिहार : तीसरा चरण 5 मई से

पहले दिन जिले के अकलाडोंगरी, जोरातराई और कुकरेल में लगेंगे समाधान शिविर 

अधिक से अधिक लोग शिविर में उपस्थित होकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाने कलेक्टर की अपील 



उत्तम साहू 

धमतरी 04 मई 2025/ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम सुशासन तिहार का तीसरा चरण सोमवार पांच मई से शुरू होगा। पहले दिन धमतरी विकासखण्ड के अकलाडोंगरी, कुरूद विकासखण्ड के ग्राम जोरातराई और नगरी विकासखण्ड के ग्राम कुकरेल में समाधान शिविर लगेंगे। यह समाधान शिविर आयोजन स्थल के आसपास की 10-12 ग्राम पंचायतों का क्लस्टर बनाकर आयोजित होंगे। अकलाडोंगरी में आयोजित समाधान शिविर में चिखली, तिर्रा, मोंगरागहन, कोड़ेगांव रै, कोड़ेगांव बी और अकलाडोंगरी के क्लस्टर शामिल होंगे। कुरूद के जोरातराई में आयोजित समाधान शिविर में ग्राम कोर्रा, सेमरा सी, जोरातराई सी, जुगदेही, ईर्रा, चरोटा, भेण्डरा, सिलौटी, गातापार को और तर्रागांदी के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी तरह नगरी के कुकरेल के समाधान शिविर में माकरदोना, कुकरेल, सियादेही, कांटाकुर्रीडीह, बनबगौद, दरगहन, सलोनी, छुही, केरेगांव, बाजार कुर्रीडीह, डोकाल, झूरातराई, सियारीनाला, चनागांव, भोथीपार और कुम्हड़ा के लोग शामिल होंगे।   

इन समाधान शिविरों में अभियान के पहले चरण में जिलेवासियों से मिले आवेदनों के निराकरण की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उपस्थित लोगों को उनके आवेदनों पर की गई कार्रवाई, मांगों की पूर्ति और समस्याओं पर किए गए समाधान की जानकारी विभागवार, ग्राम पंचायतवार दी जाएगी। इन शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इसके साथ ही पात्र हितग्राहियों से आवेदन आदि लेने का काम भी किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर, पोषण शिविर, कृषि यंत्र-सामग्री वितरण, सामाजिक सुरक्षा के तहत विभिन्न उपकरण, सामग्रियों का वितरण आदि भी इन समाधान शिविरों के दौरान होगा। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने इन समाधान शिविरों में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !