भीषण सड़क हादसा..ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो में टक्कर..एक की मौत एक की हालत गंभीर
उत्तम साहू
धमतरी/ नेशनल हाइवे 30 में डांडेसरा पेट्रोल पम्प के पास देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रेक्टर को पीछे से जोरदार ठोकर मार दी स्कॉर्पियो और ट्रेक्टर में भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गया वही ट्रैक्टर ट्रॉली का पिछला टायर अपने स्ट्रैक्टर सहित उखड़ कर सड़क से दस फीट दूर जा गिरा हादसे में स्कार्पियो सवार मोहन लाल रात्रे की दर्दनाक मौत हो गई जबकि ड्राइवर गुलशन रात्रे गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे रायपुर रेफर किया गया है बताया जा रहा है कि मृतक खिसोरा निवासी मोहन लाल रात्रे अपने नाती और नातिन को उनके मामा के घर धमतरी के तेलिनसती छोड़ने गया था वापिस लौटने के दरमियान डांडेसरा पेट्रोल पम्प के पास हादसे का शिकार हो गया।
स्थानीय लोगो ने बताया की स्कॉर्पियो वाहन की स्पीड काफ़ी ज्यादा थी वही हादसा पेट्रोल टंकी के पास हुआ है जहा हल्की से टर्निंग है ड्राइवर हाई स्पीड होने की वजह से कार को कंट्रोल नहीं कर पाया और धान से भरी ट्रैक्टर को पीछे से जबरदस्त ठोकर मार दिया। बहरहाल पुलिस ने मार्ग कार्य कर आगे की विवेचना में जुट गई है।