सभापति अलका साव ने आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

 सभापति अलका साव ने आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा



उत्तम साहू 

नगरी/ नगर पंचायत नगरी की महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति अलका साव एवं पार्षदों ने वार्ड क्रमांक 3 के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 का निरीक्षण कर समस्याओं का जायजा लिया सभापति ने आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता खिलेश्वरी साहू एवं सहायिका अंजनी साहू को आदेशित किया कि आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को निर्धारित समय पर भोजन और नाश्ता दें, एवं गर्मी को ध्यान में रखते हुए बच्चों के पेयजल के पानी में ओआरएस की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता खिलेश्वरी साहू ने सभापति एवं पार्षदों को बताया कि आंगनबाड़ी के रसोई कक्ष अत्यधिक जर्जर हो गया है एवं पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है, नीचे का फर्श भी उखड़ चुका है जिस पर सभापति एवं वार्ड की पार्षद मिक्की गुप्ता ने तत्काल पानी टंकी लगवा कर पानी की व्यवस्था करवाने महिला बाल विकास विभाग से पत्राचार करके जर्जर छत एवं फ्लोर में टाइल्स लगवाने का आश्वासन दिया सभापति अलका साव ने कहा कि सरकार का उद्देश्य बच्चों और महिलाओं के कल्याण के लिए योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन करना है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान वार्ड पार्षद मिक्की गुप्ता, राजा पवार,चेलेश्वरी साहू,उपस्थित रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !