बलवा ड्रिल में अच्छा प्रदर्शन करने,तथा उसके पश्चात प्रश्नों के सही जवाब देंने के फलस्वरूप पांच अधिकारी/कर्मचारियों को एसपी धमतरी ने दिया सेवा पुस्तिका में नगद पुरूस्कार

 

बलवा ड्रिल में अच्छा प्रदर्शन करने,तथा उसके पश्चात प्रश्नों के सही जवाब देंने के फलस्वरूप पांच अधिकारी कर्मचारियों को एसपी ने दिया सेवा पुस्तिका में नगद पुरूस्कार

आपात स्थिति से निपटने के लिए धमतरी पुलिस लाईन में परेड के बाद इस बार पुनः कराया गया बलवा ड्रिल का अभ्यास



उत्तम साहू 

धमतरी/ पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के निर्देश एवं उपस्थिति में आज रक्षित केंद्र धमतरी के परेड ग्राउंड में परेड की सलामी एवं निरीक्षण के उपरांत आपात स्थिति, दंगाईयों एवं कानून व्यवस्था से निपटने के लिये बलवा ड्रिल परेड का अभ्यास किया गया है,एवं पिछले बार की कमियों को दूर भी किया गया। रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा द्वारा बलवा मॉकड्रिल रिहर्सल परेड में पुलिस जवानों की अलग-अलग टीम बनाई गई थी जिसमें टियर गैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, राइफल पार्टी,मेडिकल पार्टी, रिजर्व पार्टी को अपना-अपना कार्य निर्धारित कर दिशा निर्देश दिए गए । 

बलवा मॉकड्रिल में दोनों ही भूमिकाओं में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी थे। कानून-व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए तथा विपरीत परिस्थितियों में भीड़ पर नियंत्रण पाने के लिए अमले को प्रशिक्षण देने और अपनी क्षमताओं की परख करने के लिए समय-समय पर इस तरह की मॉक ड्रिल आयोजित की जाती है, ताकि कानून व्यवस्था ड्यूटी,धरना-प्रदर्शन इत्यादि के दौरान विपरित परिस्थितियों में पुलिसकर्मी अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर भीड़ नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हुए बलवा ड्रिल का समीक्षा कर यह भी प्रशंसा किया गया की पिछले बार की तुलना में  इस बार मॉक ड्रिल का प्रदर्शन बेहतर रहा है और इसको बेहतर करने के लिये उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि आपदा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने व उपद्रवी तत्वों को काबू पाने हेतु मॉक ड्रिल बहुत काम आती है। अक्सर देखने में आता है कि जब जिले में किसी प्रकार का माहौल बिगड़ता है तो पुलिस कर्मचारियों के पास अभ्यास एवं ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पर्याप्त अनुभव न होने के कारण समय पर दंगा नहीं रोक पाती। इसी को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर इस तरह की ट्रेनिग आयोजित की जाती है, ताकि पुलिस कर्मचारियों को जो ट्रेनिग मिली है वो भूले ना। इसके जरिए शांति व्यवस्था कायम कर विकास कार्य को निर्विध्न रूप से जारी रखा जा सकता है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को नियमित रूप से मॉक ड्रिल के संबंध में अभ्यास रखने व भीड़ को काबू करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

परेड निरीक्षण के दौरान उत्तम वेश भूषा धारण करने पर 22 अधिकारी/कर्मचारियों को उत्साहवर्धन के लिए "प्रशंसा" दिया एवं खराब वेशभूषा धारण करने पर आर.परमेश्वर कपूर, घनश्याम साहू, मनीष चक्रधारी को "निंदा" की सजा दी गई।वहां पर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को बलवा ड्रिल में  प्रश्न का सही जवाब देने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को निरी. चंद्रकांत साहू सउनि.ईशु कुमार साहू , प्रआर. रवि जगने,आर. किशन सोनकर,फागेश्वर मरकाम को उत्साहवर्धन के लिए 100-100 रूपये का नगद ईनाम दी गई।

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री मीना साहू, उप पुलिस अधीक्षक अजाक सुश्री मोनिका मरावी,रक्षित निरीक्षक श्री दीपक शर्मा सहित थाना प्रभारी एवं जिले के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !