नगरी विकास खंड में संकुल समन्वयको की नियमानुसार नियुक्ति करने की मांग
उत्तम साहू
नगरी/ छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक नगरी ने आज दिनांक 6 मई मंगलवार को शिक्षक एल बी संवर्ग के समस्याओं को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल के नेतृत्व में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी से मुलाकात कर ज्ञापन देकर चर्चा किया जिसमें स्थानीय निधि संपरीक्षक से सेवा पुस्तिका का सत्यापन,दिवंगत एवं सेवानिवृत शिक्षकों के लंबित देयकों को त्वरित भुगतान करने,नगरी विकासखंड के संकुलों में रिक्त संकुल समन्वयक के पदों को शासन के नियमानुसार तत्काल भरने की मांग की।
जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा 29.04.2025 के आदेश के तहत सभी प्रकार के संलग्नीकरण को समाप्त किया गया है इसका पालन सुनिश्चित करने हेतु कहा गया। कुकरेल संकुल में 2 वर्षों से संकुल समन्वयक का पद रिक्त है, शासन के नियमानुसार उसी संकुल का शिक्षक समन्वयक होंगे नियम का पालन नहीं किया जा रहा है तत्काल कार्यवाही नहीं होने पर संघ के द्वारा कठोर कार्यवाही की चेतावनी दिया गया है आज के मुलाकात में सचिव टीकम सिन्हा, कोषाध्यक्ष तोमल साहू, जिला उपाध्यक्ष तीरथ राज अटल,संगठन मंत्री शांतनु साहू,टेक राम सिन्हा, रेखराम भारती,विजय साहू,श्रीमती जलवती नागेश,श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती रमा राजपूत,कामेश्वर साहू, दुर्गेश यादव,संजय देवांगन,महेश सोरी,महेश कोषरे,पवन साहू, उपस्थित रहे।