न.प.अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन..मां अभियान के तहत पुरानी बस्ती में पुल का हो निर्माण
उत्तम साहू
नगरी/। छत्तीसगढ़ सरकार की नवीन योजना मां अभियान के तहत धमतरी जिला प्रशासन महानदी के उद्गम स्थल से पूजा अर्चना कर सौंदर्यकरण व पर्यटक स्थल के रूप में सर्वांगीण विकास के लिए कर्तव्यबध है, इसी तारतम्य में नगर पंचायत नगरी के अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा द्वारा नगर के विभिन्न विकास के मुद्दे को लेकर धमतरी कलेक्टर से चर्चा की गई व उनके द्वारा नगर के हित को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्वीकृति के लिए गए पत्र को पुनः उनको संप्रेषित कर अमल करते हुए कार्यवाही के लिए आग्रह किया। छाबड़ा ने बताया की महानदी कल कल कर बहती हुई पुरानी बस्ती को छूते हुए आगे बढ़ती है, वहां पर पुल की नितांत आवश्यकता है जो तकरीबन 25 वर्षों से यहां पर पुल बनाने की मांग की जा रही है।
उक्त गंभीर समस्या को लेकर जिला प्रशासन से बात की गई व उनके संज्ञान में लाया गया मां अभियान के तहत सौंदर्यकरण के बिंदु में अंकित है उक्त पुल बन जाने से सैकड़ो किसानों के समस्या छड़ भर में समाप्त हो जाएगा। नगर पंचायत नगरी के इस पहल पर नगर वासियों ने नए कलेक्टर की प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि नि:संदेह प्रशासन उक्त समस्या की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पूरी करेंगे। किसान संतोष निषाद, पवन किरण ,गोलू ध्रुव, रविंद्र गौर ने बताया कि यहां पुल की नितांत आवश्यकता है ।यदि यह पुल इस वर्ष प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त करने पश्चात निर्माण हो जाता है तो किसानों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी लाभकारी होगा क्योंकि या पुरानी बस्ती होते हुए सीधा सांकरा के लिए नवीन मार्ग के रूप में सामने आएगा। जिससे वार्ड क्रमांक 14 ,15, व 13 की न्यूनतम बाजार दल बढ़ जाएगी.वह रोजगार के नए साधन मिल जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष के आवेदन पर कलेक्टर की क्या कुछ प्रक्रिया होगी