पत्रकार हितों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले गोपी कश्यप व ललित साहू

 पत्रकार हितों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले गोपी कश्यप व ललित साहू




उत्तम साहू 

                धमतरी/नगरी- 10.5.2025 

 शनिवार को रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में बीज विकास निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर एवं सुप्रसिद्ध वैद्याचार्य व समाजसेवी गुरुदेव वीरेंद्र देशमुख के सान्निध्य में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ धमतरी इकाई के जिलाध्यक्ष श्री गोपी कश्यप तथा जिला प्रभारी श्री ललित साहू ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की।

इस अवसर पर उन्होंने जिले के पत्रकारों की समस्याओं और मांगों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए पत्रकार हितों से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। दोनों पत्रकार प्रतिनिधियों ने पत्रकार सुरक्षा, पहचान, स्वास्थ्य एवं कल्याण योजनाओं के विस्तार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने पत्रकारों की भूमिका को लोकतंत्र का मजबूत स्तंभ बताते हुए उनके सुझावों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !