कलेक्टर ने जिले के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलेगी एक लाख की आर्थिक सहायता
कलेक्टर के निर्देश पर छात्रों को मिलेगी स्कूटी
उत्तम साहू
धमतरी 13 मई 2025/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित वर्ष 2025-26 की कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में जिले के दो छात्राओं ने राज्य स्तर पर टॉप-10 में स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इन दोनों होनहार विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री अविनाश मिश्रा ने सम्मानित किया। मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम बुडेनी निवासी कुमार सौरभ जोशी ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में छठवां स्थान प्राप्त किया है। वहीं नगरी विकासखण्ड के ग्राम बनबगौद निवासी कुमारी डिंपल ने 97.83 प्रतिशत अंक हासिल कर नौवां स्थान प्राप्त किया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने दोनों छात्रों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों से उनकी अभिरुचियों और करियर की योजनाओं के बारे में चर्चा की। दोनों विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग और तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा व्यक्त की।
श्रम पदाधिकारी धमतरी श्री साहू ने जानकारी देते हएु बताया कि दोनों ही छात्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के परिवार से हैं। इन्हें श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत दोनों विद्यार्थियों को एक-एक लाख रुपये की शैक्षिक सहायता प्रदान की जायेगी। कलेक्टर ने श्रम पदाधिकारी को स्कूटी क्रय सहायता योजना के अंतर्गत स्कूटी प्रदान करने के निर्देश दिए। भविष्य में इन विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा हेतु विभाग द्वारा और भी छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित की जाएंगी, जिससे वे आगे भी लाभान्वित होते रहेंगे। पालकों ने इस योजना के लिए राज्य शासन कलेक्टर और श्रम विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल उनके बच्चों को शिक्षा में सहायता मिलेगी, बल्कि यह योजना अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।