नगरी..प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा आयोजित चार दिवसीय लक्की स्टार्स समर कैंप का समापन

 

नगरी..प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र द्वारा आयोजित चार दिवसीय लक्की स्टार्स समर कैंप का समापन 

चार दिनों तक बच्चे काफी आनंदित व उत्साहित होकर सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए



उत्तम साहू 

नगरी/ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र नगरी के द्वारा आयोजित चार दिवसीय समर कैंप का समापन दिनांक 09.05.2025 को गीत,संगीत,सांस्कृतिक नृत्य के साथ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन एवं नगर अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ,



समापन के इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत नगरी के उपाध्यक्ष विकास बोहरा,वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद देव चरन ध्रुव, वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद शंकर देव एवं संस्था के राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन, ब्रह्माकुमारी परमेश्वरी बहन सहित काफी संख्या में बच्चे व उनके पालक सम्मिलित हुए। सर्वप्रथम ब्रह्मकुमारी बहनों ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ व तिलक लगाकर अभिवादन किया। इस मौके पर कुमारी शांता ने अतिथियों के स्वागत में सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। 



तत्पश्चात ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने सभी बच्चों को शुभाशीष देते हुए कहा इस समर कैंप का उद्देश्य बच्चों के चारित्रिक गुणों एवं नैतिक मूल्यों का विकास करना है। कैंप के माध्यम से बच्चों को अपने अंदर छुपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्राप्त होता है समर कैंप में बहुत सारी गतिविधियों का संगम होता है बच्चे अपनी इच्छा व क्षमता अनुसार प्रदर्शन करते हैं, इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों के अंदर छुपे हुए प्रतिभा सामने आती है, बच्चों की सफलता उनकी एकाग्रता पर निर्भर करती है एकाग्रता का एकमात्र विकल्प मेडिटेशन है नित मेडिटेशन के प्रयोग से बच्चे एकाग्रता से कार्य करके सभी कार्यों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा बच्चों को बचपन से ही अध्यात्म से जुड़कर रहना चाहिए ताकि वे भविष्य में अपने मार्ग से ना भटके।



ब्रह्माकुमारी भावना बहन ने आत्मा व परमात्मा का परिचय देते हुए कहा हम अपने दैनिक जीवनचर्या के कुछ समय निकालकर उसे परमपिता परमात्मा को अवश्य याद करें जिससे हमारा जीवन दिव्य बन सके। इसी तारतम्य में बलजीत छाबड़ा जी ने कहा समर कैंप बच्चों के लिए एक अच्छा माध्यम है जहां वे विभिन्न गतिविधियों से बहुत कुछ सीख सकते हैं हमारी जिम्मेदारी है बच्चों को प्रोत्साहित करना उनकी कला को परखना आज बहुत सारे प्लेटफार्म बने हैं जहां बच्चों को पहुंचाना है उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारी भावना दीदी जी इस कार्य को बखूबी निभा रही है उनको इस अनुपम कार्य की बधाई प्रेषित करता हूं, 

उद्बोधन की इस कड़ी में विकास बोहरा ने कहा कि यह समर कैंप बच्चों को परमपिता परमात्मा से जुड़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है बच्चों में आध्यात्मिकता बेहद जरूरी है ताकि वे अपने उद्देश्य में निरंतर सफल हो सके। उसके पश्चात कुमारी त्रिशिका एवं हिमांशी ने अपने अनुभव साझा किये। इन चार दिनों में बच्चों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट के लिए टिप्स,योगा, मेडिटेशन, ड्राइंग, पेंटिंग, मनोरंजन गेम, करतब, क्विज कंपटीशन, गीत, संगीत, नृत्य आदि सिखाया गया । तथा ब्रह्माकुमारी भावना बहन द्वारा प्रतिदिन सत्र के आरंभ में 20 मिनिट मेडिटेशन कराया जाता रहा। इन चार दिनों तक बच्चे काफी आनंदित व उत्साहित रहे तथा सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए। अंत में सभी बच्चों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार से नवाजा गया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !