करेलीबड़ी में पोल्ट्रीफार्म के पास अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही
14 पौवा देशी मशाला शराब जप्त कर,धारा 34 (1)(ख) आब० एक्ट के तहत कार्यवाही
उत्तम साहू
धमतरी पुलिस चौकी करेलीबड़ी थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली की करेलीबड़ी पोल्ट्रीफार्म के पास में एक व्यक्ति शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर तत्काल चौकी करेलीबड़ी पुलिस द्वारा पोल्ट्रीफार्म के पास रेड कार्यवाही कर अवैध रुप से शराब बेच रहे आरोपी परमहंस साहू पिता श्रेयानंद उम्र 22 वर्ष साकीन करेलीबड़ी के कब्जे से थैले के अंदर 14 पौवा देशी मशाला शराब प्रत्येक में 180-180 एम. एल.भरी हुई कीमती 1400/- रूपये, बिक्री रकम 280/- रूपये कुल 1680/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी करेलीबड़ी, थाना मगरलोड में अप.क्र. 65/25 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी करेलीबड़ी थाना मगरलोड से सउनि.धनी राम नेताम, प्रआर.शांता राम ध्रुव,आर. मनोहर गायकवाड़ बलराम ध्रुव का विशेष योगदान रहा।