सांकरा के समाधान शिविर में लाखों के भ्रष्टाचार का मामला ग्रामीणों ने किया उजागर

सांकरा के समाधान शिविर में लाखों के भ्रष्टाचार का मामला ग्रामीणों ने किया उजागर

ग्रामीणों ने लगाया विद्युत विभाग पर बिना रिश्वत के काम नहीं करने का आरोप

ग्रामीणों के सवालों से निरुत्तर हुए अधिकारी..समाधान शिविर पर ग्रामीणों ने उठाया सवाल 


उत्तम साहू 

नगरी/ छत्तीसगढ़ में इन दिनों सुशासन तिहार-2025 की गूंज है, जिसमें धमतरी जिला भी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान करते हुए शासन-प्रशासन को जन-जन तक पहुंचाना है। इसी क्रम में धमतरी जिले के नगरी विकासखंड के ग्राम सांकरा में दिनांक 19.5.2025 को लेकर आयोजित समाधान शिविर में कुल 12 हजार 844 मांग पत्र आए एवं 91 शिकायत पत्र प्राप्त हुए , जिनका निराकरण कर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी गयी। वहीं शिविर में ग्रामीणों के द्वारा सिंचाई विभाग द्वारा लघु जलाशय निर्माण में 21 लाख रूपए की हेराफेरी करने की शिकायत की गई है


ग्रामीणों ने इस संबंध पर जब अधिकारी से सवाल किया कि निर्माण कार्य कहां पर हुआ है ..? इसकी जानकारी मांगी गई तो संबंधित अधिकारी ने बताया की यह कार्य पूर्व में हुआ है फाईल देखने के बाद ही कुछ बता पाउंगा, अधिकारी के जवाब से लोग असंतुष्ट नजर आए, अधिकारियों के द्वारा संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिलने पर लोगों मे काफी आक्रोष देखा गया और गहमा गहमी का माहौल उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों का कहना है की ग्राम सांकरा में लघु जलाशय निर्माण कार्य हेतु 42 लाख रूपए का राशि खर्च बताया गया जिसमें मात्र 21 लाख रूपए खर्च कर मिट्टी मुरूम का कार्य हुआ है, तथा 21 लाख रुपए का जो मटेरियल लगाया गया है जो पूरी तरह फर्जी है। 



समाधान शिविर में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल को लेकर लोगों ने समस्या रखी और जवाब मांगा गया लेकिन उस पर भी अधिकारी के द्वारा लोगों को संतुष्टि पूर्वक जवाब नहीं मिलने से लोगों में काफी नाराजगी दिखाई दिया। विद्युत विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ग्राम खम्हरिया के किसान ने आरोप लगाया कि ट्रांसफर खराब होने पर विद्युत विभाग को रिश्वत की मांग की गई, वहीं दूर दराज से शिविर में आए हुए ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग कोई भी कार्य करने के लिए बिना रिश्वत के काम नहीं करते, ग्रामीणों ने एक और में कहा है कि ऐसी निठल्ले बिना रिश्वत के काम नहीं करने वाले अधिकारी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किया जाए एवं इसको यहां से हटाने की मांग किया है। इसी तरह अन्य विभागों पर भ्रष्टाचार होने का मामला सामने आया है।

ग्रामीणों के द्वारा अधिकारियों पर लगाए गए आरोप पर जनप्रतिनिधियों से पूछा गया कि इस पर क्या कार्रवाई होगी तो जनपद अध्यक्ष महेश गोटा ने कहा कि इसकी जांच कराएंगे और जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उन पर निश्चित ही रूप से करवाई करने अनुशंसा किया जाएगा।

 शिविर में उपस्थित जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष महेश गोटा, ज.पं. सदस्य श्रीधन सोम, जनपद सदस्य राजेश गोसाई, सरपंच सांकरा नागेन्द्र बोरझा एवं अनुविभागीय अधिकरी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी, सहित सभी क्लस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, समस्त विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों उपस्थित रहे।

 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !