राजधानी में कोरोना की दस्तक,एक मरीज की रिपोर्ट पॉज़िटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

 

राजधानी में कोरोना की दस्तक,एक मरीज की रिपोर्ट पॉज़िटिव, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर




रायपुर/ छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण की दस्तक से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। लक्ष्मीनगर, पचपेड़ी नाका निवासी एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है, जिसकी पुष्टि कोरोना कंट्रोल एंड डिमांड सेंटर के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने की है।बताया गया कि मरीज सर्दी-खांसी की सामान्य जांच के लिए हॉस्पिटल पहुंचा था। लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों ने संदेह जताते हुए उसका सैंपल लिया, जो जांच में पॉज़िटिव निकला।

 मरीज को तत्काल आइसोलेट कर सिंगल वार्ड में भर्ती किया गया है और इलाज कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है। अस्पताल ने मरीज के संपर्क में आए सभी स्टाफ को निगरानी में रखा है। साथ ही हॉस्पिटल में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण की पुष्टि के बाद कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और सैंपलिंग प्रक्रिया तेज कर दी है। नागरिकों को सतर्क रहने और लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की गई है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !