शांति समिति की बैठक : जुलूस, शोभायात्रा,भंडारा जैसे आयोजनों की लेनी होगी पूर्व अनुमति

0

 

शांति समिति की बैठक : जुलूस, शोभायात्रा,भंडारा जैसे आयोजनों की लेनी होगी पूर्व अनुमति

कम से कम दो दिन पहले एसडीएम कार्यालय में देना होगा आवेदन 

कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में हुई बैठक, समिति के सदस्य हुए शामिल



उत्तम साहू 

धमतरी 07 मई 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार की मौजूदगी में आज जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से जिले में धरना-प्रदर्शनों, जुलूस-सभाओं, शोभायात्रा, भंडारों जैसे ज्यादा संख्या में लोगों के इकट्ठा होने वाले आयोजनों के लिए पूर्व अनुमति लेने पर सहमति बनी। इस प्रकार के सभी आयोजनों के लिए आयोजक कम से कम दो दिन पहले संबंधित एसडीएम कार्यालय में सूचना और आवेदन करेंगे। ऐसे सभी प्रकार के आयोजन विधिवत अनुमति लेकर ही किए जाएंगे। अनुमति के आवेदन में कार्यक्रम की विषय वस्तु, अवधि, अनुमानित लोगों की संख्या और अन्य जरूरी जानकारी भी आयोजकों द्वारा प्रशासन को दी जाएगी। 

जिले में शांतिपूर्ण आयोजनों के लिए इस प्रकार के अनुमति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऐसे आयोजनों में यातायात व्यवस्था बाधित न होने या जाम की स्थिति निर्मित नहीं होने का ध्यान भी आयोजकों को रखना होगा। आयोजकों को इस दौरान यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करना होगा। ऐसे आयोजनों में किसी भी तरह से धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले कृत्यों पर पूरी तरह रोक होगी। सभी आयोजनों में कोलाहल अधिनियम का पालन किया जाना होगा। किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल पुलिस और संबंधित एसडीएम कार्यालय में सूचना देनी होगी। शांति समिति की बैठक में धमतरी शहर में यातायात व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। घड़ी चौक से सदर रोड, गोल बाजार के पास दुकानदारों द्वारा सामान रखकर रास्ते को छोटा करने से ट्रेफिक की समस्या की जानकारी समिति के सदस्यों ने बैठक में दी। कलेक्टर ने इसके लिए नगर निगम आयुक्त को कार्यवाही के निर्देश दिए।

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !