आकाशीय बिजली की चपेट में मोबाइल में हुआ ब्लास्ट, मौके पर गई युवक की जान…
धमतरी/ मौत कब और कैसे आ जाए इसकी कल्पना कोई भी नहीं कर सकता, इस कहावत को चरितार्थ किया है इस घटना ने जहां युवक की दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक का मोबाइल फोन में ब्लास्ट हो गया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक घटना भटगांव की है स्थानीय निवासी रोहित सिन्हा काम से लौटने के बाद रात में अपने घर के पीछे बाड़ी में लगाए जा रहे टाइल्स का काम देखने गया था. इसी दौरान तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर उसका मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया, और युवक जमीन पर गिर पड़ा.
बिजली गिरने की तेज आवाज़ सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे. युवक की हालत को देखते हुए पड़ोसियों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है।