तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाईक सवार पंचायत सचिव सहित तीन की दर्दनाक मौत..
गरियाबंद/ तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। कार ड्राइवर बाइक सवारों को ठोकर मारकर तड़पते हालात में छोड़कर भाग गया है। बताया गया कि बाइक और कार की टक्कर दूर तक सुनाई दी। बाइक सवार तीनों 10 फिट उछलकर दूर जा गिरे।
जानकारी के अनुसार देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव के पास एक बाइक पर बैठकर तीन लोग कहीं जा रहे थे, इसी दौरान कार ने टक्कर मार दी। घटना के बाद सांसे चल रही थी। मौके से लोगों ने 108 एम्बुलेंस को कॉल किया। इस हादसे में मूंगिया निवासी पंचायत सचिव छबि नायक, पूर्व पंचायत प्रतिनिधि गणपति नायक, मुखागुड़ा निवासी महेश कश्यप की जान चली गई है।
इस हादसे के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि एम्बुलेंस से तीनों को देवभोग अस्पताल लाया गया, जहां तीनों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। नंबर प्लेट के आधार पर वाहन की पहचान की गई। आरोपी को भी हिरासत में लिया गया और कार को जब्त किया गया है।