मगरलोड.. ग्राम भरदा नहर पुल के पास बोड़रा में अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही
आरोपी से कुल 38 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 3040/- रूपये जप्त कर,धारा 34 (2)आब० एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
उत्तम साहू, मगरलोड
धमतरी पुलिस थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भरदा नहर पुल के पास बोड़रा में एक व्यक्ति शराब रखकर बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर तत्काल मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम भरदा नहर पुल के पास बोड़रा में रेड कार्यवाही कर अवैध रुप से शराब बेच रहे आरोपी कुंजल कंवर पिता मदन कंवर उम्र 35 वर्ष साकीन रांकाडीह के कब्जे से थैले के अंदर 38 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एम. एल.भरी हुई कीमती 3040/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मगरलोड में अप.क्र. 66/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
आरोपी का नाम कुंजल कंवर पिता मदन कंवर उम्र 35 वर्ष साकीन रांकाडीह,थाना मगरलोड, जिला-धमतरी (छ०ग०)
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना मगरलोड से प्रआर.जैतराम जोगी, आर.प्रफुल्ल रात्रे, कीर्तन सोनकर,राकेश साहू,म.आर. लता साहू का विशेष योगदान रहा।