रायपुर-धमतरी सहित इन शहरों में तूफान के साथ बारिश का अलर्ट

 रायपुर-धमतरी सहित इन शहरों में तूफान के साथ बारिश का अलर्ट 





रायपुर/ अगले 3 घंटों में बालोद,धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, रायपुर, राजनांदगांव में अलग-अलग स्थानों पर सतही हवा और बारिश के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं प्रदेश में अगले 4 दिन तक हल्की बारिश होने की संभावना हैं। मौसम विभाग की तरफ से बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, बालोद, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, मुंगेली, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, महासमुंद, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात से हो रही बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। तापमान में कमी आने के चलते लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। उम्मीद जताई जा रही है कि,तापमान में कमी बनी रहेगी और जनता को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं आज भी आसमान में बादल छाए रहने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !