युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एआई आधारित कार्यशाला का आयोजन

 जिला प्रशासन की पहल

युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने एआई आधारित कार्यशाला का आयोजन

युवा एआई तकनीक का उपयोग कर स्थापित करें स्वयं का रोजगार= कलेक्टर मिश्रा

युवाओं को बताये गये एआई के फायदें व नुकसान 



उत्तम साहू 

धमतरी 17 मई 2025/कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की पहल पर जिले के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी में आज स्थानीय शासकीय श्रवण बाधितार्थ बालिका विद्यालय में एआई कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि आज दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। आधुनिक समय में प्रतिदिन नये अविष्कार किये जा रहे हैए जो हमारे कामों को सरल बना रहे है। एआई तकनीक का उपयोग कर अपने आप को समय की मांग के अनुरूप अपडेट कर सकते है और इसकी मदद से आप अपने कामों में तेजी और गुणवत्ता ला सकते है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हर किसी को सरकारी नौकरी मिले यह जरूरी नहीं हैए क्यों कि आज के समय में प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है। युवा अपने स्वयं का स्टार्टअप व रोजगार स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करा सकते है। अगर युवा चाहें, तो एआई तकनीक का उपयोग कर अपने स्वरोजगार भी स्थापित कर सकत है। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर पवन प्रेमी, एसडीएम  पियूष तिवारी, एसडीएम कुरूद  नभ सिंह कोसले के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी.कर्मचारी व बड़ी संख्या में युवक.युवतियां उपस्थित रहे। 

 कार्यशाला में एआई इंजीनियर अभिनव जगताप ने मार्केटिंग में एआई उपकरण और उनके अनुप्रयोग के साथ साथ एआई के माध्यम से किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए एक्सल के जटिल कामों को एआई की सहायता से किस प्रकार आसानी से किया जा सकता है एआई से म्युजिक, इमेज, विडियो, पावर प्वाईंट प्रजेन्टेशन आदि के बारे में जानकारी दी। जगताप ने बताया कि एआई की मदद से कठिन से कठिन कामों को आसानी से किया जा सकता है। वहीं उन्होंने युवाओं को बताया कि एआई के दुरूपयोग से नुकसान होने की भी संभावनाएं है। इसलिए एआई का उपयोग आप सभी अच्छे कामों में करें, इसका दुरूपयोग न करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !