नगर पंचायत अध्यक्ष ने गौरव पथ पर चलाया स्वच्छता अभियान
उत्तम साहू
नगरी/ नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 स्थित गौरव पथ पर नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा एवं पार्षद अधिकारी कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया नगरी नगर के गौरव पथ पर सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए सड़कों पर झाड़ू लगाने के साथ नाली पर बने अस्थाई अतिक्रमण एवं नाली के स्लैप के ऊपर जमे कचरे को निकाला गया बरगद चौक से लेकर कृषि उपज मंडी तक दोनों और नगर पंचायत के समस्त पार्षद स्वच्छता दीदी सफाई कर्मी झाड़ू लगाते व कचरा को उठाते हुए चल रहे थे जिसे देख वहां के वार्ड वासियों भी स्वच्छता के प्रति जागरूक दिखे और आगामी भी इसी तरह का अभियान चलाकर गौरव पथ को स्वच्छ व सुंदर रखने का आग्रह किया नगर पंचायत नगरी में महीने में दो बार विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर नगर के मुख्य जगहों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है माता तालाब गांधी सागर तालाब के बाद आज गौरव पथ की भी साफ सफाई इसी कार्यक्रम के तहत की गई नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छबड़ा में बताया कि यह अभियान जारी रहेगा मोदी जी का सपना स्वस्थ व स्वच्छ भारत स्वच्छ छत्तीसगढ़ के तहत नगरी नगर पंचायत को भी स्वच्छ बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है सफाई अभियान में मुख्य रूप से सभापति अश्विनी निषाद शंकर देव अलका किरण साव पार्षद जयंती टुकेश्वरी साहू राजा पवार अंबिका ध्रुव असकरण पटेल चेलेश्वरी साहू मिक्की गुप्ता नरेश पटेल मुख्य नगर पालिका अधिकारी यशवंत वर्मा सब इंजीनियर परमेश ध्रुव स्वच्छता निरीक्षक दुर्गेश साहू दीपक साहू हरीश सोम सोम भूपेंद्र कौशल दुर्गेश साहू बबलू सोम आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित