नगरी के सार्वजनिक शौचालय का होगा जीर्णोद्धार..सर्व सुविधा युक्त सहित स्वच्छता पर विषेश पहल
उत्तम साहू
नगरी/ नगर स्थित सार्वजनिक शौचालय के मरम्मत के लिए शासन के द्वारा 17 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है, इस राशि से सार्वजनिक शौचालय को सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा, इसके लिए मरम्मत और रखरखाव के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने नगर पंचायत नगरी को 17 लाख रुपए दिए हैं, यहां पर खर्च होगी राशि। पुरानी बस्ती वार्ड क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 12 मेन रोड सिहावा, वार्ड क्रमांक 7 बस स्टैंड, एवं बजरंग चौक के सार्वजनिक शौचालय का मरम्मत कार्य कराया जाएगा,
इन सभी शौचालयों का निरीक्षण करने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा सभापति अश्वनी निषाद शंकर देव पार्षद राजा पवार देवचरण ध्रुव अंबिका ध्रुव निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए एवं कार्य को पूरी गुणवत्तापूर्ण व सुंदर तरीके से करने आदेशित किया, शौचालय का जीर्णोद्धार होने से बस स्टैंड बजरंग चौक एवं अन्य जगह पर आने जाने व नगर वासियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी,
इस मौके पर अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा ने कहा कि नगर विकास के लिए जो भी जरूरी सुविधाएं हैं उसे मुहैया कराने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।