FIR के बाद मंत्री विजय शाह हुए अंडरग्राउंड: भोपाल और खंडवा निवास पर पसरा सन्नाटा,

 

FIR के बाद मंत्री विजय शाह हुए अंडरग्राउंड: भोपाल और खंडवा निवास पर पसरा सन्नाटा, 





भोपाल/ कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह FIR दर्ज होने के बाद से अंडरग्राउंड हो गए हैं। उनके भोपाल स्थित आवास और ऑफिस से लेकर खंडवा स्थित आवास तक सन्नाटा पसरा है। कांग्रेस मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है। वहीं आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई होनी है। 

माना जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद मंत्री शाह का इस्तीफा हो सकता है। इधर विजय शाह के इस्तीफा नहीं देने से पार्टी आलाकमान पहले ही खफा है। जेपी नड्डा ने प्रदेश संगठन से इसकी रिपोर्ट मांगी है। वहीं आज कांग्रेस विधायक दल उमंग सिंघार के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात कर मंत्री के इस्तीफे की मांग कर करेगा।  

मंत्री प्रतिमा बागरी और रतलाम से सैलाना से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार मंत्री विजय शाह के बचाव करते नजर आए। मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि विजय शाह की मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी। शब्दों की हेरफेर जरूर हुई है। उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी है। वहीं, विधायक डोडियार ने गुरुवार को कहा कि मुश्किल से आदिवासी व्यक्ति को मंत्री बनने का मौका मिलता है। विजय शाह एक मंजे हुए राजनेता हैं, जो बात उन्हें विनम्रता पूर्वक कहनी थी वो बात उन्होंने दोनों देशों में मौजूदा हालातों के कारण जोश में कह दी। जिस पर दुनिया ने अपने तरीके से अर्थ निकालने शुरू कर दिए। 


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !