भीषण सड़क हादसा..पिकअप पेड़ से टकराई, 1 ने मौके पर ही तोड़ा दम, 3 घायल
गरियाबंद/ लोग दुर्घटनाओं से सबक नहीं ले रहे हैं. प्रतिबंध के बावजूद पिकअप में श्रमिक ढोए जा रहे हैं. गरियाबंद जिले में शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. बारूका मोड़ के पास हुए इस भीषण हादसे में 1 मजदूर की मौत हो गई है. वहीं 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
जानकारी के अनुसार, केबल बिछाई के कार्य में लगे 7 श्रमिक पिकअप में सवार होकर पोंड से गरियाबंद की ओर आ रहे थे. नेशनल हाइवे 130 सी में बारूका मोड के पास तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई वाहन सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. जिला अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है