राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 26 से 29 जून तक दो पालियों में होगी परीक्षा

 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी, 26 से 29 जून तक दो पालियों में होगी परीक्षा




 रायपुर/ छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा आयोजित राज्य सेवा (मुख्य) परीक्षा-2024 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा 26 जून से 29 जून 2025 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। आयोग द्वारा तीन परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा प्रथम पाली सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।


परीक्षा के लिए नवीन ठाकुर को नोडल अधिकारी एवं केदार पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि परीक्षा का संचालन सुचारू एवं पारदर्शी रूप से लोक सेवा आयोग के नियमों के अनुसार करें, इसके साथ ही परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को सभी प्रकार की आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाए।



#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !