नगरी नगर में 30 जून को जैन साध्वी का मंगल प्रवेश..
अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील
उत्तम साहू
नगरी/ जैन आचार्य प्रवर 1008 श्री विजय राज जी म सा के आज्ञानुवर्तिनी महासती श्री वैभव श्री जी म सा, काव्या श्री जी एवं प्रतीक्षा श्री जी आदि ठाणा तीन का कल दिनांक 30.06.2025 दिन सोमवार सुबह 8:45 बजे को लक्ष्मी एजेंसी सिहावा रोड नगरी से नगरी में चातुर्मास हेतु प्रवेश हो रहा है। पूज्य म सा के साथ रैली के रूप में नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए ओसवाल भवन पहुंचेगी तत्पश्चात पूज्य म.सा द्वारा धर्म संदेश एवं मंगल पाठ होना है। पधार रही महासती का प्रवचन धर्म प्रेरणा बहुत अच्छे है। जैन साध्वी चार माह ओसवाल भवन में विराजित रहेगी।
इस अवसर पर जैन श्री संघ अध्यक्ष उत्तम गोलछा, एवं मनोज छाजेड़ अध्यक्ष शांत क्रान्ति संघ नगरी के द्वारा कल प्रवेश में अधिक से अधिक लोगो की उपस्थिति की अपील की है।